हैदराबाद: सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. दरअसल इंस्टाग्राम पर एक महिला की जान पहचान एक शख्स से हुई. उस शख्स ने खुद को ब्रिटेन का रईसजादा बताकर महिला को अपना जीवनसाथी बनाने का भरोसा दिया और बाद में ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
हैदराबाद में एक महिला (30) एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती है. कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर उसका परिचय एक शख्स से हुआ. उस शख्स ने महिला को बताया कि वह ब्रिटेन में रह रहता है और उसके पास वहां बहुत सारी संपत्ति है और वह एक भारतीय लड़की से शादी करना चाहता है. साथ ही यह भी कहा कि वह आशा करता है कि वह (महिला) उसकी सही जीवनसाथी होगी.
दोस्ती बढ़ने के बाद शख्स ने उसे बताया कि वह ब्रिटेन से उसे एक करोड़ रुपये से अधिक के उपहार भेज रहा है. इसके दो दिन बाद उसे एक कस्टम अधिकारी की तरह बात करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया. उसने महिला से उपहार प्राप्त करने के लिए पैसे देने के लिए कहा. उपहार लेने के लिए सीमा शुल्क, जीएसटी और अन्य करों के नाम पर अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये किश्तों में जमा करवा लिए गए.
ये भी पढ़ें- प्यार को नहीं किया स्वीकार तो किया चाकू से वार, वीडियो वायरल
फिर एक हफ्ते बाद भी उसे उपहार नहीं मिला तो वह समझ गई कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसने पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम के एसीपी जी श्रीधर ने कहा, 'कुछ लोग अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में बसे होने का दावा करते हुए इंस्टाग्राम पर महिलाओं से दोस्ती करते हैं. विदेशी फोन नंबरों का उपयोग करके यह विश्वास दिलाया जाता है कि वे वास्तव में विदेश से बोल रहे हैं. इससे लोग बड़ी आसानी से ठगों के झांसे में आ जाते हैं.'