अहमदाबाद : अभी आयशा की घटना को लोग भूले भी नहीं हैं कि सूरत में भी वैसे ही घटना सामने आई. आयशा की तर्ज पर सूरत के होप वे ब्रिज से नदी में छलांग लगाने जा रही एक महिला को समय रहते रिक्शा चालक ने बचा लिया.
रिक्शा चालक तोसिफ शेख ने कहा कि आयशा के साथ जो हुआ वह सभी लोगों ने देखा, इस घटना को देखते हुए उन्हें महसूस हुआ की यह महिला भी आत्महत्या कर लेगी. यही कारण था कि वह उस महिला के पीछे गए और उसकी जान बचाई.
शेख ने बताया कि वह ब्रिज से गुजर रहा था, इसी दौरान महिला रोते हुए नदी की गहराई की ओर जा रही थी. अनहोनी की आंशका पर वह महिला के पीछे गया. महिला जैसे ही ब्रिज से छलांग लगाने के लिए रेलिंग पर चढ़ी, उसे पकड़ लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसआई ने पीड़ित को आश्वस्त किया और ईटीवी भारत को बताया कि अगर महिला शिकायत दर्ज करना चाहती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और महिला को न्याय दिलाया जाएगा.
पढ़ेंः अनुराग और तापसी से हुई पूछताछ, मिली टैक्स चोरी की बड़ी जानकारी