ETV Bharat / bharat

जानिए देश और दुनिया में नौकरी का विवरण - नौकरी का विवरण

कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ,अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के सहयोग से कुशल श्रमिकों को समझने के उद्देश्य से 15 देशों का एक वैश्विक कौशल गैप अध्ययन किया गया है.

अर्न्स्ट एंड यंग
अर्न्स्ट एंड यंग
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:03 PM IST

हैदराबाद : आजीविका संवर्धन (SANKALP) योजना के कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के सहयोग से कुशल श्रमिकों को समझने के उद्देश्य से 15 देशों का एक वैश्विक कौशल गैप अध्ययन किया गया था.

देश में नौकरी का विवरण:

इस मंत्रालय के ASEEM पोर्टल से अब तक की गई अधिकांश मांग लॉजिस्टिक्स (20.8%), रिटेल (15.9%), परिधान (11.0%), हेल्थकेयर (8.1%) और आईटी-आईटीईएस (6.3%) में है. ये पांचों सेक्टर कुल नौकरियों का 62.1% हैं.

कूरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (13.7%), रिटेल सेल्स एसोसिएट्स (10.9%), इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (5.6%), सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर (3.6%), सिलाई मशीन मैकेनिक्स (2.4%) हैं. ये सभी क्षेत्रों में कुल मांग का लगभग 36.2% हैं.

देश और दुनिया में सेक्टर द्वारा नौकरी के उद्घाटन का विवरण:

ग्लोबल स्किल गैप स्टडी के अनुसार, संभावित प्रतिस्थापन और नई नौकरियां भारतीयों के लिए उपलब्ध हैं (i) गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के देश लगभग 26,34,000 हैं (ii) मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम में न्यूनतम 8,50,000 है और (iii) यूरोपीय देश न्यूनतम 2,60,000 हैं

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) देशों सऊदी अरब और कतर
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल
सऊदी अरब और कतर
सऊदी अरब और कतर

मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम वाले देश (सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और मलेशिया)

मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम

यूरोपीय देश (जर्मनी, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन और स्विट्जरलैंड)

हैदराबाद : आजीविका संवर्धन (SANKALP) योजना के कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के सहयोग से कुशल श्रमिकों को समझने के उद्देश्य से 15 देशों का एक वैश्विक कौशल गैप अध्ययन किया गया था.

देश में नौकरी का विवरण:

इस मंत्रालय के ASEEM पोर्टल से अब तक की गई अधिकांश मांग लॉजिस्टिक्स (20.8%), रिटेल (15.9%), परिधान (11.0%), हेल्थकेयर (8.1%) और आईटी-आईटीईएस (6.3%) में है. ये पांचों सेक्टर कुल नौकरियों का 62.1% हैं.

कूरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (13.7%), रिटेल सेल्स एसोसिएट्स (10.9%), इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (5.6%), सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर (3.6%), सिलाई मशीन मैकेनिक्स (2.4%) हैं. ये सभी क्षेत्रों में कुल मांग का लगभग 36.2% हैं.

देश और दुनिया में सेक्टर द्वारा नौकरी के उद्घाटन का विवरण:

ग्लोबल स्किल गैप स्टडी के अनुसार, संभावित प्रतिस्थापन और नई नौकरियां भारतीयों के लिए उपलब्ध हैं (i) गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के देश लगभग 26,34,000 हैं (ii) मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम में न्यूनतम 8,50,000 है और (iii) यूरोपीय देश न्यूनतम 2,60,000 हैं

गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) देशों सऊदी अरब और कतर
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल
गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल
सऊदी अरब और कतर
सऊदी अरब और कतर

मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम वाले देश (सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और मलेशिया)

मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम
मैच्योर माइग्रेशन सिस्टम

यूरोपीय देश (जर्मनी, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन और स्विट्जरलैंड)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.