ETV Bharat / bharat

Plane Crashed In Nepal : नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 68 की मौत, 5 भारतीय भी थे सवार - नेपाल में बड़ा विमान हादसा

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 68 यात्री सवार थे. अब तक 68 शव बरामद हो चुके हैं. विमान पर पांच भारतीय यात्री भी सवार थे. पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है.

Plane Crashed In Nepal
नेपाल के पोखरा में रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:41 PM IST

काठमांडू : नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया है. रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. नेपाली मीडिया के हवाले से पता चला है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान पर 68 यात्री सवार थे. अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. विमान पर चार क्रू मेंबर भी थे. विमान पर पांच भारतीय भी थे. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीय सवार थे.

  • Helplines of Embassy:
    I) Kathmandu: Shri Diwakar Sharma:+977-9851107021

    II) Pokhara: Lt Col Shashank Tripathi: +977-9856037699
    Helpline contacts of Embassy:

    Embassy is in touch with local authorities and is monitoring the situation.

    N2/2

    — IndiaInNepal (@IndiaInNepal) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय दूतावास ने घटना के शिकार हुए पांच भारतीय परिजनों के अलावा अन्य लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की है. काठमांडू में दिवाकर शर्मा से दूरभाष क्रमांक +977-9851107021 और पोखरा में लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी से दूरभाष क्रमांक +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है. दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है.

पीएम मोदी ने दुख जताया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह नेपाल में हुए विमान हादसे से दुखी है, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जानें चली गईं. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मंत्री ने ट्वीट किया, "नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ओम शांति."

  • काठमाडौंबाट यात्रु लिएर पोखराका लागि उडेको यती एयरलाइन्सको एएनसी एटीआर ७२ जहाजको दुखद र त्रासदीपूर्ण दुर्घटनाप्रति गहिरो दुख व्यक्त गर्दछु। प्रभावकारी उद्दारमा लाग्न सुरक्षाकर्मी, नेपाल सरकार सम्पूर्ण निकाय र आम जनसमुदायमा हार्दिक अपील गर्दछु।

    — ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. पांच सदस्यों की एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं.

  • Deeply saddened by crash of a plane carrying 72 pax & crew members, incl some Indians in Pokhara. We express our heartfelt condolences to families of deceased. Our thoughts & prayers are with all those affected by this tragedy: Ambassador of Nepal to India

    (Pic: Amb's Twitter) pic.twitter.com/I2LgYPwN6c

    — ANI (@ANI) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में नेपाल के राजदूत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पोखरा में कुछ भारतीयों सहित 72 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गहरा दुख हुआ. हम मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सैकड़ों बचावकर्मियों ने पहाड़ी दुर्घटनास्थल को छान डाला. कृष्णा भंडारी ने मीडिया को बताया कि हमें और शव मिलने की उम्मीद है. विमान टुकड़ों में टूट गया है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि यति एयरलाइंस द्वारा संचालित और छोटे हिमालयी देश की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरने वाले दो इंजन वाले एटीआर 72 विमान में कुल 72 लोग सवार थे. एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे.

Plane Crashed In Nepal
विमान के क्रैश होने से पहले के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट.

उन्होंने कहा कि नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु, चालक दल के चार सदस्य और कम से कम 10 विदेशी नागरिक शामिल थे. एयरलांइस के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है.

द काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि यति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. काठमांडू पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर- 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Plane Crashed In Nepal
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

जिस समय विमान दुर्घटना हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें पोस्ट की गईं. पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल भेजा गया. नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 10.33 बजे हुआ है.

पुलिस अधिकारी अजय के.सी. ने कहा कि बचावकर्मियों को हवाई अड्डे के पास दो पहाड़ियों के बीच एक खाई में दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी. एक स्थानीय निवासी, अरुण तमू, जो विमान के क्रैश होने के कुछ मिनट बाद साइट पर पहुंचा था, उसने कहा कि विमान का आधा हिस्सा पहाड़ी पर था और आधा सेती नदी में गिर गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, विमान 15 साल पुराना था. ATR72 एयरबस और इटली के लियोनार्डो के संयुक्त उद्यम द्वारा निर्मित एक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला जुड़वां इंजन टर्बोप्रॉप विमान है. यति एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, उसके पास छह एटीआर72-500 विमानों का बेड़ा है. विमानन उघोग के जानकारों की माने तो ATR72 की औसत उम्र 15 होती है. हालांकि यह उसके मेंटेनेंस और टेक ऑफ और लैंडिंग की संख्या पर भी निर्भर करती है.

गौरतलब है कि 2019 के बाद से, यति एयरलाइंस नेपाल और दक्षिण एशिया में पहली कार्बन न्यूट्रल एयरलाइन है. यह तारा एयर की मूल कंपनी है. फोर्ब्स ने तारा एयर को 2019 में 'सबसे असुरक्षित एयरलाइनों' में से एक का दर्जा दिया. इससे पहले पिछले साल 30 मई को तारा एयरलाइंस का ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में चार भारतीय भी सवार थे. तब दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.

नेपाल में विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में 2000 से अब तक कम से कम 309 लोग मारे गए हैं. एवरेस्ट सहित दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से आठ नेपाल में हैं. इस कारण से मौसम के अचानक बदलने पर विमान उड़ाना काफी खतरनाक हो जाता है. यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 2013 से नेपाली एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, मार्च 2018 के बाद से यह नेपाल की सबसे घातक दुर्घटना है.

पढ़ें: Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें

2016 में इसी एअरलाइन विमान हुआ था क्रेश
बता दें, 2016 में इसी एयरलाइन का एक विमान उड़ान भरने के बाद इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एअर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 51 लोगों की मौत हो गयी थी. सीता एयर का एक विमान सितंबर 2012 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 19 लोगों की मौत हो गयी थी. पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान 14 मई 2012 को जोमसोम हवाईअड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 15 लोगों की मौत हो गयी थी.

पढ़ें: नेपाल विमान दुर्घटना: 12 शवों को काठमांडू लाया जाएगा, ब्लैक बॉक्स बरामद

काठमांडू : नेपाल में बड़ा विमान हादसा हो गया है. रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. नेपाली मीडिया के हवाले से पता चला है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान पर 68 यात्री सवार थे. अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. विमान पर चार क्रू मेंबर भी थे. विमान पर पांच भारतीय भी थे. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट में 5 भारतीय सवार थे.

  • Helplines of Embassy:
    I) Kathmandu: Shri Diwakar Sharma:+977-9851107021

    II) Pokhara: Lt Col Shashank Tripathi: +977-9856037699
    Helpline contacts of Embassy:

    Embassy is in touch with local authorities and is monitoring the situation.

    N2/2

    — IndiaInNepal (@IndiaInNepal) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय दूतावास ने घटना के शिकार हुए पांच भारतीय परिजनों के अलावा अन्य लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की है. काठमांडू में दिवाकर शर्मा से दूरभाष क्रमांक +977-9851107021 और पोखरा में लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक त्रिपाठी से दूरभाष क्रमांक +977-9856037699 पर संपर्क किया जा सकता है. दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है.

पीएम मोदी ने दुख जताया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह नेपाल में हुए विमान हादसे से दुखी है, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई बहुमूल्य जानें चली गईं. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.'

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. मंत्री ने ट्वीट किया, "नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ओम शांति."

  • काठमाडौंबाट यात्रु लिएर पोखराका लागि उडेको यती एयरलाइन्सको एएनसी एटीआर ७२ जहाजको दुखद र त्रासदीपूर्ण दुर्घटनाप्रति गहिरो दुख व्यक्त गर्दछु। प्रभावकारी उद्दारमा लाग्न सुरक्षाकर्मी, नेपाल सरकार सम्पूर्ण निकाय र आम जनसमुदायमा हार्दिक अपील गर्दछु।

    — ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. उन्होंने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. पांच सदस्यों की एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी. उन्होंने ट्वीट किया कि यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं.

  • Deeply saddened by crash of a plane carrying 72 pax & crew members, incl some Indians in Pokhara. We express our heartfelt condolences to families of deceased. Our thoughts & prayers are with all those affected by this tragedy: Ambassador of Nepal to India

    (Pic: Amb's Twitter) pic.twitter.com/I2LgYPwN6c

    — ANI (@ANI) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में नेपाल के राजदूत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पोखरा में कुछ भारतीयों सहित 72 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गहरा दुख हुआ. हम मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सैकड़ों बचावकर्मियों ने पहाड़ी दुर्घटनास्थल को छान डाला. कृष्णा भंडारी ने मीडिया को बताया कि हमें और शव मिलने की उम्मीद है. विमान टुकड़ों में टूट गया है. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि यति एयरलाइंस द्वारा संचालित और छोटे हिमालयी देश की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरने वाले दो इंजन वाले एटीआर 72 विमान में कुल 72 लोग सवार थे. एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे.

Plane Crashed In Nepal
विमान के क्रैश होने से पहले के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट.

उन्होंने कहा कि नेपाल की यति एयरलाइंस द्वारा संचालित दोहरे इंजन वाले एटीआर 72 विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें दो शिशु, चालक दल के चार सदस्य और कम से कम 10 विदेशी नागरिक शामिल थे. एयरलांइस के प्रवक्ता ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है.

द काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि यति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. काठमांडू पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर- 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Plane Crashed In Nepal
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

जिस समय विमान दुर्घटना हुआ, उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें पोस्ट की गईं. पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल भेजा गया. नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 10.33 बजे हुआ है.

पुलिस अधिकारी अजय के.सी. ने कहा कि बचावकर्मियों को हवाई अड्डे के पास दो पहाड़ियों के बीच एक खाई में दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही थी. एक स्थानीय निवासी, अरुण तमू, जो विमान के क्रैश होने के कुछ मिनट बाद साइट पर पहुंचा था, उसने कहा कि विमान का आधा हिस्सा पहाड़ी पर था और आधा सेती नदी में गिर गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, विमान 15 साल पुराना था. ATR72 एयरबस और इटली के लियोनार्डो के संयुक्त उद्यम द्वारा निर्मित एक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला जुड़वां इंजन टर्बोप्रॉप विमान है. यति एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार, उसके पास छह एटीआर72-500 विमानों का बेड़ा है. विमानन उघोग के जानकारों की माने तो ATR72 की औसत उम्र 15 होती है. हालांकि यह उसके मेंटेनेंस और टेक ऑफ और लैंडिंग की संख्या पर भी निर्भर करती है.

गौरतलब है कि 2019 के बाद से, यति एयरलाइंस नेपाल और दक्षिण एशिया में पहली कार्बन न्यूट्रल एयरलाइन है. यह तारा एयर की मूल कंपनी है. फोर्ब्स ने तारा एयर को 2019 में 'सबसे असुरक्षित एयरलाइनों' में से एक का दर्जा दिया. इससे पहले पिछले साल 30 मई को तारा एयरलाइंस का ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में चार भारतीय भी सवार थे. तब दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था.

नेपाल में विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में 2000 से अब तक कम से कम 309 लोग मारे गए हैं. एवरेस्ट सहित दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से आठ नेपाल में हैं. इस कारण से मौसम के अचानक बदलने पर विमान उड़ाना काफी खतरनाक हो जाता है. यूरोपीय संघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 2013 से नेपाली एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया है. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, मार्च 2018 के बाद से यह नेपाल की सबसे घातक दुर्घटना है.

पढ़ें: Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें

2016 में इसी एअरलाइन विमान हुआ था क्रेश
बता दें, 2016 में इसी एयरलाइन का एक विमान उड़ान भरने के बाद इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एअर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 51 लोगों की मौत हो गयी थी. सीता एयर का एक विमान सितंबर 2012 में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 19 लोगों की मौत हो गयी थी. पोखरा से जोमसोम जा रहा एक विमान 14 मई 2012 को जोमसोम हवाईअड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 15 लोगों की मौत हो गयी थी.

पढ़ें: नेपाल विमान दुर्घटना: 12 शवों को काठमांडू लाया जाएगा, ब्लैक बॉक्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.