ग्वालियर : आपने यह तो सुना होगा प्यार अंधा होता है. प्यार में रंग-रूप, उम्र, कद काठी नहीं देखी जाती. यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है. ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर (unique case of live in relationship in gwalior) से सामने आई है. मुरैना जिले की रहने वाली 67 वर्षीय महिला रामकली को 28 साल के युवक भोलू से (67 year old woman falls in love) प्यार हो गया है और दोनों अब लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं.
नहीं करना चाहते शादी: रामकली और युवक भोलू मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं. इसलिए लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए दोनों ग्वालियर जिला कोर्ट पहुंचे और इस दौरान कोई विवाद न हो इसलिए नोटरी कराई है. वकील प्रदीप अवस्थी ने बताया कि ऐसे कपल विवादों से बचने के लिए लिव-इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं, लेकिन कानूनी रूप में ऐसे दस्तावेज मान्य नहीं हैं.
Love Horoscope : गुस्से और जल्दबाजी से लव लाइफ हो सकती है डिस्टर्ब , जानिये अपनी राशि का पूरा हाल