चेन्नई : हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से लौटे एक यात्री को रोक दिया और जांच की गई. जिनके पास से करीब 52 लाख रुपये मूल्य का 1.12 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा एक आई फोन, सिगरेट के पैकेट, एयरपाड, करीब 13.7 लाख रुपये नकद जब्त किए गए.
यह भी पढ़ें-सस्ता होगा कोरोना टीका, खत्म होगी उम्र की पाबंदी : स्वास्थ्य मंत्रालय
कुल मिलाकर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 65.7 लाख रुपये का सोना और सामान जब्त किया गया है. यात्री का नाम राजा मोहम्मद (42) है, जिन्हें रमानाथपुरम से गिरफ्तार किया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.