ETV Bharat / bharat

खराब प्रदर्शन पर आईआईटी कानपुर ने 54 छात्रों को किया निलंबित - आईआईटी कानपुर छात्र बर्खास्त

आईआईटी कानपुर में पढ़ाई में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 54 छात्रों को निलंबित कर दिया गया. हालांकि, इस मामले में निदेशक ने कहा कि छात्रों को मर्सी अपील का मौका मिलेगा.

iit kanpur dismissed students
आईआईटी कानपुर छात्र बर्खास्त
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:11 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर को वैसे तो वहां के छात्रों की उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. लेकिन, जब छात्र बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें सजा भी दी जाती है. आईआईटी की सीनेट बैठक में आज विभिन्न पाठ्यक्रमों से कमजोर प्रदर्शन करने वाले 54 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है.

छात्रों को सस्पेंड करने के फैसले से कैंपस में हड़कंप की स्थिति है. वहीं, प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि आईआईटी के जो नियम हैं, उनके तहत उन छात्रों पर यह कार्रवाई की जाती है, जिनका पढ़ाई में प्रदर्शन कमजोर होता है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें अनुशासनहीनता, अपने साथियों से खराब तरीके से व्यवहार का दोषी पाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया है उनमें बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्र हैं.

यह भी पढ़ें-IIT कानपुर के इस पूर्व छात्र ने संस्थान को दिए 100 करोड़ रुपए, जानिए कौन हैं ये

इस पूरे मामले पर आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि आईआईटी की रूटीन बैठक थी. इसमें 54 छात्रों को विभिन्न कारणों से सस्पेंड किया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को आईआईटी प्रशासन की ओर से मर्सी अपील का मौका दिया जाएगा. अगर छात्रों का प्रदर्शन लगातार खराब रहेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और अगर उनका प्रदर्शन सुधर जाता है तो वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे.

कानपुर: आईआईटी कानपुर को वैसे तो वहां के छात्रों की उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. लेकिन, जब छात्र बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें सजा भी दी जाती है. आईआईटी की सीनेट बैठक में आज विभिन्न पाठ्यक्रमों से कमजोर प्रदर्शन करने वाले 54 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है.

छात्रों को सस्पेंड करने के फैसले से कैंपस में हड़कंप की स्थिति है. वहीं, प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि आईआईटी के जो नियम हैं, उनके तहत उन छात्रों पर यह कार्रवाई की जाती है, जिनका पढ़ाई में प्रदर्शन कमजोर होता है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें अनुशासनहीनता, अपने साथियों से खराब तरीके से व्यवहार का दोषी पाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया है उनमें बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्र हैं.

यह भी पढ़ें-IIT कानपुर के इस पूर्व छात्र ने संस्थान को दिए 100 करोड़ रुपए, जानिए कौन हैं ये

इस पूरे मामले पर आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि आईआईटी की रूटीन बैठक थी. इसमें 54 छात्रों को विभिन्न कारणों से सस्पेंड किया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को आईआईटी प्रशासन की ओर से मर्सी अपील का मौका दिया जाएगा. अगर छात्रों का प्रदर्शन लगातार खराब रहेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और अगर उनका प्रदर्शन सुधर जाता है तो वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.