रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदार के धाम की यात्रा इस साल 25 अप्रैल से शुरू हो रही है. यात्रा शुरू होने से पहले धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग को साफ किया जा रहा है. मार्ग से बड़े-बड़े हिमखंडों को तोड़कर रास्ता बनाया जा रहा है. इस काम में 50 मजदूर दिन-रात जुटे हैं. पिछले 10 दिनों में जहां 4 किलोमीटर तक रास्ता साफ कर दिया गया है वहीं अभी दो किलोमीटर रास्ता साफ करना बाकी है, जिसे 3 मार्च कर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रशासन के निर्देश पर लगातार काम किया जा रहा है.
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित का कहना है कि केदारनाथ यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अभी तक ज्यादातर पैदल मार्ग को खोल दिया गया है. फिलहाल बचे हुए मार्ग से बर्फ हटाने के बाद केदारधाम के पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू हो सकेंगे.
पढ़ें- Chardham Yatra 2023: केदारनाथ में 5 हजार घोड़े खच्चर होंगे संचालित, ड्रोन से रहेगी सब पर नजर
जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है और ऐसे मौसम में भी पैदल मार्ग से बर्फ को साफ करने का कार्य लगातार किया जा रहा है. कड़कड़ाने वाली ठंड में भी मजदूर अपने काम में लगे हैं. बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटा जा रहा है. पैदल मार्ग पर काम पूरा होते ही ये आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा. घोड़े-खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो सकेगी, जिसके बाद घोड़े-खच्चरों की मदद से धाम में पुनर्निर्माण कार्य की सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय व्यवसायी भी यात्रा शुरू होने से पहले अपना सामान लेकर धाम पहुंच सकेंगे.