गुमला: जिला के कामडारा में एक शव यात्रा में शामिल लोगों पर भौंरों ने हमला कर दिया. इससे 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, कामडारा प्रखंड के रहने वाले निरल केरकेट्टा जो भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर सरायकेला में पदस्थापित थे. उनका निधन हो गया था. रविवार की सुबह उनकी मृत्यु की खबर पर उनके पैतृक गांव तुरबूल मिशन टोली में कई लोग पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Blast in Godda: ललमटिया के एक घर में बम ब्लास्ट! एक महिला गंभीर रूप से घायल
आज शाम उनके शव को दफनाने के लिए सभी लोग कब्रिस्तान में पहुंचे. लेकिन वैसे ही कब्रिस्तान की बाउंड्री में लगे एक जितिया के पेड़ से उड़ कर सभी भौंरों ने लोगों पर हमला बोल दिया. भौंरों के काटने से करीब 50 से अधिक लोग घायल हो गये. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों को कामडारा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया. भौंरों के अचानक हमला कर काटने से कब्रिस्तान में इकट्ठे हुए लोगों के बीच हड़कंप मच गई. सभी ने शव के दफन कार्य को रोक दिया और तत्काल 108 एंबुलेंस, सीएचसी की एंबुलेंस और प्राईवेट वाहनों से सभी लोगों को कामडारा सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया. जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. घायल सभी लोगों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
बता दें कि निरल केरकेट्टा अच्छे खासे थे. लेकिन रविवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया. जिसकी खबर पाकर सभी लोग जुटे थे. लेकिन लोगों पर हमला कर भौंरो ने सभी को अस्पताल पहुंचा दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में यह मामला चरचा का विषय बना हुआ है.