ETV Bharat / bharat

Kidnapped and murdered in USA : आठ महीने की बच्ची समेत चार भारतीयों की हत्या - Kidnapped Sikh family murdered in California

अमेरिका के कैलिफोर्निया में टांडा के हरसी गांव के रहने वाले अपहृत परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. इन चारों का अपहरण कर लिया गया था. Kidnapped and murdered in USA.

कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों की अपहरण के बाद हत्या
कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के चार लोगों की अपहरण के बाद हत्या
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में टांडा के हरसी गांव के रहने वाले अपहृत परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि वहां की पुलिस ने की है. हालांकि, फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है. मर्सिड शेरिफ के अधिकारियों ने 8 महीने की आरुही धेरी, उसके माता-पिता 27 वर्षीय जसलीन कौर, 36 वर्षीय जसदीप सिंह और उसके चाचा अमनदीप सिंह, 39 की मौत की पुष्टि की है. मामलू हो कि अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया था. Kidnapped and murdered in USA.

आठ महीने की बच्ची समेत चार भारतीयों की हत्या

पढ़ें: टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर हमला करने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

जिनका अपहरण हुआ है, उनमें आठ महीने की एक बच्ची भी थी.मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा गया था कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनके आठ महीने के बच्चे आरोही ढेरी के साथ 39 वर्षीय अमनदीप सिंह को ले जाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें.आपको बता दें कि वर्ष 2019 में भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञ तुषार अत्रे को उनकी प्रेमिका की कार में मृत पाया गया था. उनकी संदिग्ध मौत से ठीक पहले अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक को उनके पॉश कैलिफ़ोर्निया घर से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था.

  • He was my cousin & was well-settled in US for 16-17 yrs. He had a transport business there. We came to know today that their bodies were recovered in field in California. Incident happened on Oct 3 at night (as per Indian time): Charanjeet Singh,cousin of California murder victim https://t.co/GybsGSlVTo pic.twitter.com/x0E1wu8ab3

    — ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में टांडा के हरसी गांव के रहने वाले अपहृत परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि वहां की पुलिस ने की है. हालांकि, फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है. मर्सिड शेरिफ के अधिकारियों ने 8 महीने की आरुही धेरी, उसके माता-पिता 27 वर्षीय जसलीन कौर, 36 वर्षीय जसदीप सिंह और उसके चाचा अमनदीप सिंह, 39 की मौत की पुष्टि की है. मामलू हो कि अमेरिका के कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया था. Kidnapped and murdered in USA.

आठ महीने की बच्ची समेत चार भारतीयों की हत्या

पढ़ें: टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर हमला करने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

जिनका अपहरण हुआ है, उनमें आठ महीने की एक बच्ची भी थी.मर्सिड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा गया था कि 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनके आठ महीने के बच्चे आरोही ढेरी के साथ 39 वर्षीय अमनदीप सिंह को ले जाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें तो 911 पर कॉल करें.आपको बता दें कि वर्ष 2019 में भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञ तुषार अत्रे को उनकी प्रेमिका की कार में मृत पाया गया था. उनकी संदिग्ध मौत से ठीक पहले अमेरिका में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक को उनके पॉश कैलिफ़ोर्निया घर से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था.

  • He was my cousin & was well-settled in US for 16-17 yrs. He had a transport business there. We came to know today that their bodies were recovered in field in California. Incident happened on Oct 3 at night (as per Indian time): Charanjeet Singh,cousin of California murder victim https://t.co/GybsGSlVTo pic.twitter.com/x0E1wu8ab3

    — ANI (@ANI) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated : Oct 6, 2022, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.