ETV Bharat / bharat

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 30 अक्टूबर को 5 केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के 30 नेता 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार - assembly constituencies in Himachal

हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)

union ministers will address election rally
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 62 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की रैली.
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:07 PM IST

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)

केंद्र सरकार के 5 मंत्री, राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम- 30 अक्टूबर को 62 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल है. ( assembly constituencies in Himachal )

इसके अलावा हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के मंत्रियों के अलावा, हिमाचल के सांसद, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, हिमाचल बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा पार्टी के कई आला नेता भी 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे. (union ministers will address election rally)

कौन कहां रहेगा

स्टार प्रचारकविधानसभा क्षेत्र समय
जेपी नड्डालाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली10 से 2 बजे तक
जयराम ठाकुरचुराह, चंबा, नुरपुर10 से 2 बजे तक
मनोहर लाल खट्टरबद्दी, नाहन, परवाणू10 से 2 बजे तक
पुष्कर सिंह धामीचौपाल, पच्छाद, पांवटा साहिब10 से 2 बजे तक
भूपेंद्र यादवशिलाई, रेणुका जी, सोलन10 से 2 बजे तक
जितेंद्र सिंहसुंदरनगर, बल्ह, नाचन10 से 2 बजे तक
किरिन रिजिजूहरौली, ऊना10 से 12 बजे तक
कंवर पाल गुर्जरगगरेट, चिंतपूर्रणी10 से 1 बजे तक
ज्योतिरादित्य सिंधियासराज, बंजार10 से 1 बजे तक
अनुराग ठाकुरश्री नैना देवी11 बजे
दुष्यंत गौतमरामपुर ,किन्नौर10 से 1 बजे तक
डलहौजीदेवेंद्र सिंह राणा11 बजे
अविनाश राय खन्नाहमीरपुर, बड़सर, कुटलैहड़10 से 2 बजे तक
संजय टंडनजसवां परागपुर, देहरा10 से 12 बजे तक
सुरेश कश्यपजोगिंदर नगर, दरंग मंडी10 से 2 बजे तक
संबित पात्राकांगडा़, शाहपुर11 से 1 बजे तक
वनथी श्रीनिवासनशिमला, शिमला ग्रामीण 10 से 2 बजे तक
इंदु गोस्वामीभोरंज, सरकाघाट, धर्मपुर10 से 2 बजे तक
मंगल पांडेयठियोग10 बजे
प्रेम कुमार धूमलसुजानपुर11 बजे
किशन कपूरबैजनाथ11 बजे
तेजस्वी सूर्यापालमपुर10 बजे
शांता कुमारसुलह10 बजे
सिंकदर कुमारझंडूता, घुमारवीं10 से 1 बजे तक
सरदार संदीप सिंहइंदौरा,फतेहपुर, जवाली10 से 2 बजे तक
धन सिंह रावतरोहड़ू, जब्बल कोटखाई10 से 1 बजे तक
महेंद्र सिंह ठाकुरआनी11 बजे
रमेश धवालाज्वालामुखी1 बजे
पवन काजलनगरोटा, जयसिंहपुर11 से 1 बजे तक
रश्मिधर सूदअर्की, बिलासपुर11 से 1 बजे तक

ये भी पढ़ें: ठाकुर VS ठाकुर: हिमाचल में 23 सीटों पर राजपूतों के बीच मुकाबला, ट्राइबल की तीन सीटों में 5 राजपूत और एक ब्राह्मण

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ लेगा. बीजेपी ने इसके लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. गौरतलब है कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है. 30 अक्टूबर को बीजेपी के 30 नेता हिमाचल के 62 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. (BJP rallies in Himachal on October 30)

केंद्र सरकार के 5 मंत्री, राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम- 30 अक्टूबर को 62 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 5 केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री और बीजेपी के बड़े पदाधिकारी प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू का नाम शामिल है. ( assembly constituencies in Himachal )

इसके अलावा हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल के मंत्रियों के अलावा, हिमाचल के सांसद, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, हिमाचल बीजेपी के प्रभारी और सह प्रभारी के अलावा पार्टी के कई आला नेता भी 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे. (union ministers will address election rally)

कौन कहां रहेगा

स्टार प्रचारकविधानसभा क्षेत्र समय
जेपी नड्डालाहौल स्पीति, कुल्लू, मनाली10 से 2 बजे तक
जयराम ठाकुरचुराह, चंबा, नुरपुर10 से 2 बजे तक
मनोहर लाल खट्टरबद्दी, नाहन, परवाणू10 से 2 बजे तक
पुष्कर सिंह धामीचौपाल, पच्छाद, पांवटा साहिब10 से 2 बजे तक
भूपेंद्र यादवशिलाई, रेणुका जी, सोलन10 से 2 बजे तक
जितेंद्र सिंहसुंदरनगर, बल्ह, नाचन10 से 2 बजे तक
किरिन रिजिजूहरौली, ऊना10 से 12 बजे तक
कंवर पाल गुर्जरगगरेट, चिंतपूर्रणी10 से 1 बजे तक
ज्योतिरादित्य सिंधियासराज, बंजार10 से 1 बजे तक
अनुराग ठाकुरश्री नैना देवी11 बजे
दुष्यंत गौतमरामपुर ,किन्नौर10 से 1 बजे तक
डलहौजीदेवेंद्र सिंह राणा11 बजे
अविनाश राय खन्नाहमीरपुर, बड़सर, कुटलैहड़10 से 2 बजे तक
संजय टंडनजसवां परागपुर, देहरा10 से 12 बजे तक
सुरेश कश्यपजोगिंदर नगर, दरंग मंडी10 से 2 बजे तक
संबित पात्राकांगडा़, शाहपुर11 से 1 बजे तक
वनथी श्रीनिवासनशिमला, शिमला ग्रामीण 10 से 2 बजे तक
इंदु गोस्वामीभोरंज, सरकाघाट, धर्मपुर10 से 2 बजे तक
मंगल पांडेयठियोग10 बजे
प्रेम कुमार धूमलसुजानपुर11 बजे
किशन कपूरबैजनाथ11 बजे
तेजस्वी सूर्यापालमपुर10 बजे
शांता कुमारसुलह10 बजे
सिंकदर कुमारझंडूता, घुमारवीं10 से 1 बजे तक
सरदार संदीप सिंहइंदौरा,फतेहपुर, जवाली10 से 2 बजे तक
धन सिंह रावतरोहड़ू, जब्बल कोटखाई10 से 1 बजे तक
महेंद्र सिंह ठाकुरआनी11 बजे
रमेश धवालाज्वालामुखी1 बजे
पवन काजलनगरोटा, जयसिंहपुर11 से 1 बजे तक
रश्मिधर सूदअर्की, बिलासपुर11 से 1 बजे तक

ये भी पढ़ें: ठाकुर VS ठाकुर: हिमाचल में 23 सीटों पर राजपूतों के बीच मुकाबला, ट्राइबल की तीन सीटों में 5 राजपूत और एक ब्राह्मण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.