ETV Bharat / bharat

कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित तीन महिलाओं की मौत - सभी मृतक महिलाएं

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर हुआ जहां कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी. सभी मृतक महिलाएं हैं.

कार को कंटेनर ने मारी टक्कर
कार को कंटेनर ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:53 AM IST

जयपुर : राजस्थान स्थित भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना अंतर्गत खारी नदी के पुलिया पर आज अलसुबह भीषण हादसा हो गया. जहां एक कार को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 2 मासूम सहित 5 घायल हुए हैं.

पढ़ेंः तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी की पुलिया के पास यह हादसा हुआ. अजमेर की तरफ से आ रही अल्टो कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे. बताया जा रहा है कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण पीछे से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी. भीषण टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है.

पढ़ेंः शर्मनाक! चोरी के शक में युवक को नंगा करके भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

उधर घटना की सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना प्रभारी सतीश मीणा मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया. बताया जा रहा है एक ही परिवार के लोग किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा जा रहे थे. मृतकों में करेड़ा की सास-बहू शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा में भी परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

जयपुर : राजस्थान स्थित भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना अंतर्गत खारी नदी के पुलिया पर आज अलसुबह भीषण हादसा हो गया. जहां एक कार को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 2 मासूम सहित 5 घायल हुए हैं.

पढ़ेंः तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी की पुलिया के पास यह हादसा हुआ. अजमेर की तरफ से आ रही अल्टो कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे. बताया जा रहा है कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण पीछे से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी. भीषण टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है.

पढ़ेंः शर्मनाक! चोरी के शक में युवक को नंगा करके भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

उधर घटना की सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना प्रभारी सतीश मीणा मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया. बताया जा रहा है एक ही परिवार के लोग किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा जा रहे थे. मृतकों में करेड़ा की सास-बहू शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा में भी परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.