श्रीनगर : तीन पीडीपी नेता वेद महाजन, हुसैन अली वफा और टीएस बाजवा, जिन्होंने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दिया है, वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस बात की जानकारी वेद महाजन ने दी.
बता दें कि हाल ही में तीनों नेताओं ने महबूबा मुफ्ती के झंडा न उठाने वाले बयान को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी प्रमुख के बयान और उनके कुछ फैसलों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
विशेषकर अुनच्छेद 370 की वापसी तक तिरंगे को न उठाने वाले बयान से. ये देशभक्ति को चोट पहुंचाने वाला बयान था.
पढ़ें - श्रीनगर : कड़ी सुरक्षा के बीच पीडीपी कार्यालय पहुंचीं महबूबा मुफ्ती
उल्लेखनीय है कि 14 महीने नजरबंदी से रिहा होने के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनुचछेद 370 की फिर से बहाली तक तिरंगा न उठाने की बात कही थी, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया था.