ETV Bharat / bharat

कटिहार रेलवे स्टेशन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 10, 2021, 11:12 AM IST

कोरोना काल में कालाबाजारी पर कोई लगाम नहीं लग रही है. दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के कारण कई लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है और कईयों ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ दिया है.

कटिहार रेलवे स्टेशन
कटिहार रेलवे स्टेशन

कटिहार: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से लाए गए 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए. जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर को अवैध रूप से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में डीएम उदयन मिश्रा ने एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने गर्दनीबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- 'CM नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा'

वीआईपी गेट पर खड़े वाहन से बरामद

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पर चार पहिया वाहन पर लदे 226 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया. मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

कोई दावेदार नहीं आया सामने

सभी जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर 6 किलोग्राम के हैं. खास बात यह है कि इतने बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की बरामदगी पर अभी तक किसी ने भी दावेदारी पेश नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद

वहीं, इस पूरे मामले पर कटिरहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा, 'कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर किसने और क्यों मंगवाए, यह जांच का विषय है, जबकि इसका कोई सरकारी प्रयोजन नहीं है. फिलहाल इस बरामदगी को कालाबाजारी से जोड़कर देखा जा रहा है.'

कटिहार: बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से लाए गए 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए. जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर को अवैध रूप से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में डीएम उदयन मिश्रा ने एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने गर्दनीबाग अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- 'CM नीतीश और स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा'

वीआईपी गेट पर खड़े वाहन से बरामद

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट पर चार पहिया वाहन पर लदे 226 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया. मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

कोई दावेदार नहीं आया सामने

सभी जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर 6 किलोग्राम के हैं. खास बात यह है कि इतने बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की बरामदगी पर अभी तक किसी ने भी दावेदारी पेश नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: आपराधिक सिंडीकेट का पर्दाफाश, 4 हजार रैपिड एंटीजन किट बरामद

वहीं, इस पूरे मामले पर कटिरहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा, 'कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर किसने और क्यों मंगवाए, यह जांच का विषय है, जबकि इसका कोई सरकारी प्रयोजन नहीं है. फिलहाल इस बरामदगी को कालाबाजारी से जोड़कर देखा जा रहा है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.