ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन के दौरान किडनी में मिली 206 पथरी, डॉक्टर भी रह गए हैरान - हैदराबाद किडनी स्टोन रिकॉर्ड

हैदराबाद के ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एक शख्स की किडनी से 206 स्टोन निकालने का दावा किया है. किडनी में इतने सारे स्टोन होना अपने आप में हैरान करने वाला है. डॉक्टरों के अनुसार यह ऑपरेशन कीहोल सर्जरी के जरिए किया गया.

206 kidney stones removed
206 kidney stones removed
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:22 PM IST

Updated : May 20, 2022, 10:12 AM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज की किडनी से 206 स्टोन निकाले गए. हॉस्पिटल का दावा है कि कीहोल सर्जरी के जरिये निकाले गए स्टोन की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में ही एक महिला की किडनी से 156 स्टोन निकाले गए थे. डॉक्टर पूला नवीन कुमार के मुताबिक किडनी में इतने ज्यादा स्टोन देखकर डॉक्टर भी हैरान थे, मगर इसे ऑपरेशन के जरिये सफलतापूर्वक हटा दिया गया.

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, नलगोंडा निवासी वीरमल्ला रामलक्ष्मैया पिछले छह महीने से बायीं कमर में तेज दर्द से परेशान थे. जब भी दर्द बढ़ता, वह इलाके के फिजिशियन से दवा लेते थे. इससे उनकों थोड़ी राहत मिल जाती थी. मगर जब गर्मी बढ़ी तो दर्द भी बढ़ने लगा. 22 अप्रैल को वह ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचे. दर्द उसकी के कारण उनकी रूटीन लाइफ प्रभावित हो रही थी और वह अपने काम भी नहीं कर पा रहे थे. हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में उनके बाईं किडनी में स्टोन. की मौजूदगी का पता चला. सीटी केयूबी स्कैन से यह भी समझ में आ गया कि स्टोन की संख्या अनुमान से ज्यादा है.

इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने वीरमल्ला रामलक्ष्मैया की काउंसलिंग की और उन्हें कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया. इसके बाद उनकी किडनी की सर्जरी की गई. यह सर्जरी एक घंटे तक चली, इस दौरान उनकी किडनी से सारी पथरी निकाली गई. डॉक्टरों के अनुसार, निकाली गई पथरी की संख्या 206 थी. इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. इलाज के बाद रामलक्ष्मैया की हालत में सुधार आया और दूसरे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

डॉक्टरों के मुताबिक, भीषण गर्मी में शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन के कारण स्टोन बनते हैं. किडनी स्टोन यूरीन में पाए जाने वाले केमिकल के कारण बनते हैं. जब पानी की कमी के कारण केमिकल के कारण यूरीन गाढ़ा हो जाता है, तो पथरी बनने लगती है. डॉक्टरों ने लोगों को खूब पानी पीने खासकर नारियल पानी पीने की सलाह दी है ताकि गर्मियों में डिहाइड्रेशन नहीं हो. डॉक्टरों का कहना है कि संभव हो तो गर्मियों में सफर करने से बचें और सोडा बेस्ड ड्रिंक्स से परहेज करें. सोडा बेस्ड ड्रिंक्स भी शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें : 80 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से निकलीं 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे

हैदराबाद : हैदराबाद के ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल में एक मरीज की किडनी से 206 स्टोन निकाले गए. हॉस्पिटल का दावा है कि कीहोल सर्जरी के जरिये निकाले गए स्टोन की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में ही एक महिला की किडनी से 156 स्टोन निकाले गए थे. डॉक्टर पूला नवीन कुमार के मुताबिक किडनी में इतने ज्यादा स्टोन देखकर डॉक्टर भी हैरान थे, मगर इसे ऑपरेशन के जरिये सफलतापूर्वक हटा दिया गया.

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, नलगोंडा निवासी वीरमल्ला रामलक्ष्मैया पिछले छह महीने से बायीं कमर में तेज दर्द से परेशान थे. जब भी दर्द बढ़ता, वह इलाके के फिजिशियन से दवा लेते थे. इससे उनकों थोड़ी राहत मिल जाती थी. मगर जब गर्मी बढ़ी तो दर्द भी बढ़ने लगा. 22 अप्रैल को वह ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचे. दर्द उसकी के कारण उनकी रूटीन लाइफ प्रभावित हो रही थी और वह अपने काम भी नहीं कर पा रहे थे. हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में उनके बाईं किडनी में स्टोन. की मौजूदगी का पता चला. सीटी केयूबी स्कैन से यह भी समझ में आ गया कि स्टोन की संख्या अनुमान से ज्यादा है.

इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने वीरमल्ला रामलक्ष्मैया की काउंसलिंग की और उन्हें कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया. इसके बाद उनकी किडनी की सर्जरी की गई. यह सर्जरी एक घंटे तक चली, इस दौरान उनकी किडनी से सारी पथरी निकाली गई. डॉक्टरों के अनुसार, निकाली गई पथरी की संख्या 206 थी. इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. इलाज के बाद रामलक्ष्मैया की हालत में सुधार आया और दूसरे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

डॉक्टरों के मुताबिक, भीषण गर्मी में शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन के कारण स्टोन बनते हैं. किडनी स्टोन यूरीन में पाए जाने वाले केमिकल के कारण बनते हैं. जब पानी की कमी के कारण केमिकल के कारण यूरीन गाढ़ा हो जाता है, तो पथरी बनने लगती है. डॉक्टरों ने लोगों को खूब पानी पीने खासकर नारियल पानी पीने की सलाह दी है ताकि गर्मियों में डिहाइड्रेशन नहीं हो. डॉक्टरों का कहना है कि संभव हो तो गर्मियों में सफर करने से बचें और सोडा बेस्ड ड्रिंक्स से परहेज करें. सोडा बेस्ड ड्रिंक्स भी शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें : 80 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से निकलीं 2215 पथरियां, गिनने में लगे डेढ़ घंटे

Last Updated : May 20, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.