नई दिल्ली : अफगानिस्तान से मंगलवार को दिल्ली आए 78 लोगों में से 16 कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट पर आए थे. जहां सबका टेस्ट किया गया. कोविड पॉजिटिव आये लोगों में वे तीन ग्रंथी भी हैं जो काबुल से लाए गए ऐतिहासिक एवं हस्तलिखित गुरुग्रंथ साहिब के तीनों स्वरुपों को साथ लेकर आए थे.
इन सबका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पर गए थे. सभी को क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान में भारत का 'ऑपरेशन देवी शक्ति'
बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों, हिंदू और सिख जो यहां आना चाहते हैं, उन्हें लाने का सिलसिला जारी है. यहां लौटने पर सबका एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया जाता है. मंगलवार को भी लौटे लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें 16 पॉजिटिव मिले हैं.