नई दिल्ली : देश के नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. सेवानिवृत्ति के बाद रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन खाली करना होगा. उनके लिए नया आवास 12 जनपथ तय किया गया है. बता दें कि 12 जनपथ (12 janpath) 32 सालों तक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित रहा.
केंद्रीय मंत्री रहते हुए जब उनका देहांत हुआ उसके बाद चिराग पासवान इस बंगले में रहते रहे. वह इसे रामविलास पासवान की समाधि स्थल के रूप में विकसित करना चाहते थे, लेकिन बाद में यह बंगला खाली कराया गया. बंगला खाली होने के बाद इसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया था. यह टाइप आठ बंगला है जिसमें 7 बेडरूम के अलावा स्टाफ क्वार्टर और कार्यालय की भी व्यवस्था है.
देश के पूर्व राष्ट्रपति इस तरह के बंगले के लिए आजीवन पात्र होते हैं. रामनाथ कोविंद को आवंटित होने की सूचना के बाद अब 12 जनपथ में नए सिरे से तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज शहरी विकास मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने भी बंगले का दौरा किया और मौजूद व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया.
सोनिया के पड़ोसी : बहरहाल बंगले को नए सिरे से सजाने और इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति के रहने के लिए तमाम व्यवस्थाएं नए सिरे से की जा रही हैं. इस तरह से सेवानिवृत्त होने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के पड़ोसी हो जाएंगे. बता दें कि सोनिया गांधी का अधिकारिक आवास 10 जनपथ ठीक इस बंगले के बगल में है. इस तरह से 12 जनपथ का यह ऐतिहासिक पता अब देश के पूर्व राष्ट्रपति के आवास के नाम से जाना जाएगा और इस तरह से इसकी एक नई पहचान स्थापित होगी.
पढ़ें- रामनाथ कोविंद होंगे सोनिया गांधी के नए पड़ोसी, बंगले और यूपीए का है खास कनेक्शन