ETV Bharat / bharat

ठंड और घने कोहरे के कारण 110 उड़ानें प्रभावित, दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी

शीत लहर के बीच नई दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रही है. विजिबिलिटी में गिरावट के कारण हवाईअड्डे से कई उड़ाने रद्द कर दी गई तो कईयों के आने-जाने के समय में बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... ( New Delhi gripped by cold wave, Northern Indian gripped by cold wave, Citizens struggle with low visibility, travel and flight disruption, New Delhi faces severe cold)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी भारत के लगभग सभी इलाकों में ठंड का सितम जारी है. बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. जिसकी वजह विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई. वहीं, विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. बता दें, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट्स को मिलाकर तकरीबन 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है.

दिल्ली में आज तापमान लगभग सात डिग्री दर्ज
दिल्ली हवाईअड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) ने कहा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आगमन और प्रस्थान दोनों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) लगभग 110 उड़ानों में देरी हो रही है. बता दें, दिल्ली में आज तापमान लगभग सात डिग्री दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 27-29 दिसंबर के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक एडवाइजरी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, सीएटी III (श्रेणी III) मानकों के साथ शिकायत ना करने वाली उड़ानों को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है. वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर यात्रियों की असुविधा पर गहरा खेद जताया है. दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे लेटेस्ट उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

ट्रेनों की सेवा भी बाधित
बता दें, घने कोहरे के कारण ट्रेनों की सेवा भी बाधित हो गई है. रेलवे के मुताबिक आगमन और प्रस्थान मिलाकर करीब 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: उत्तरी भारत के लगभग सभी इलाकों में ठंड का सितम जारी है. बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. जिसकी वजह विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई. वहीं, विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. बता दें, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट्स को मिलाकर तकरीबन 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है.

दिल्ली में आज तापमान लगभग सात डिग्री दर्ज
दिल्ली हवाईअड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) ने कहा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आगमन और प्रस्थान दोनों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) लगभग 110 उड़ानों में देरी हो रही है. बता दें, दिल्ली में आज तापमान लगभग सात डिग्री दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 27-29 दिसंबर के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक एडवाइजरी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, सीएटी III (श्रेणी III) मानकों के साथ शिकायत ना करने वाली उड़ानों को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है. वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर यात्रियों की असुविधा पर गहरा खेद जताया है. दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे लेटेस्ट उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

ट्रेनों की सेवा भी बाधित
बता दें, घने कोहरे के कारण ट्रेनों की सेवा भी बाधित हो गई है. रेलवे के मुताबिक आगमन और प्रस्थान मिलाकर करीब 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 27, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.