मैसूर. चेन्नई: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की पांचवीं ट्रेन चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हुआ है. ये दक्षिण भारत को जाने वाली देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 11 नवंबर को इंडियन रेलवे की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाएंगे.
पांचवीं वंदे भारत में क्या है खास : देश में चलने वाली पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 16 कोच होंगे. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा है. ट्रेन में एयर कंडीशन चेयर कार कोच के साथ ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. इस ट्रेन की टेक्नोलॉजी बेहद हाईटेक है. इस ट्रेन में दो भाग हैं जिनमें इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन में एक बार में 1128 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. सभी कोच में ऑटोमेटिक डोर लगे हैं और जीपीएस बेस्ड ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली के साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई फैसिलिटी भी इस ट्रेन में अवेलेबल है. इसके अलावा बायो-वैक्यूम प्रकार के टॉयलेट्स हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा दी जा रही है. यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस में 2 कोच ऐसे हैं, जिनसे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी.
-
Chennai-Mysore Vande Bharat Express Trial run started from Chennai MG Ramachandran Central Railway station today. pic.twitter.com/d260lUwlqX
— ANI (@ANI) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chennai-Mysore Vande Bharat Express Trial run started from Chennai MG Ramachandran Central Railway station today. pic.twitter.com/d260lUwlqX
— ANI (@ANI) November 7, 2022Chennai-Mysore Vande Bharat Express Trial run started from Chennai MG Ramachandran Central Railway station today. pic.twitter.com/d260lUwlqX
— ANI (@ANI) November 7, 2022
चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जानें : ये ट्रेन चेन्नई से बंगलुरु और वहां से मैसूर का सफर तय करेगी जिसके तह कुल 497 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. ये अपना सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी और इसकी औसत रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है. ये ट्रेन हफ्ते के 7 में से 6 दिन चलेगी और बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा. इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे बेंगलुरू और कटपड़ी.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे