World Muaythai Championship से कांस्य पदक जीतकर युवराज पहुंचा बस्तर, लोगों ने किया स्वागत - World Youth Muay Thai Championship
🎬 Watch Now: Feature Video
World Youth Muay Thai Championship मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड यूथ म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले बस्तर के युवराज मंगलवार को बस्तर पहुंचे. बस्तर पहुंचने पर युवराज का भव्य स्वागत किया गया. युवराज का वेलकम करने के लिए लोगों की भीड़ जुट पड़ी. 71 किलोग्राम वर्ग में बस्तर के युवराज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. 13 साल के युवराज सिंह ने यह खिताब ब्राजील और इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाड़ियों को हराकर हासिल किया है. सेमीफाइनल में वह उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से हार गए. बस्तर पहुंचने के बाद युवराज ने कहा कि वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. हर मैच में मुझे नया अनुभव मिला. हर मैच में एक नया अनुभव मिला है. जिस मैच में जीता उसमें भी कुछ नया सीखा, और जहां हार मिली वहां भी नया अनुभव प्राप्त किया. इस बार गोल्ड से चूक गया हूं. फिर भी खुश हूं कि खाली हाथ नहीं आ रहा. देश के लिए कांस्य मेडल लाया हूं. अगली बार और कड़ी मेहनत करूंगा और देश को गोल्ड जरूर दिलाऊंगा.