महासमुंद के नन्हे कराटे खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं कि मन मे सच्ची लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता मिल ही जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया महासमुंद जिले के नन्हे कराटे खिलाड़ियों ने. कराटे खेल में इन्होंने न केवल गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता बल्कि अपने जिले और राज्य का नाम भी रौशन किया है. छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद पुलिस उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा की स्मृति में राजधानी रायपुर में इंटर स्टेट कराटे मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में महासमुंद के 25 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया और अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड मेडल और 10 सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके साथ ही खिलाड़ियों ने सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया. जहां अब इस उपलब्धि पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी और उनके परिजन काफी खुश हैं. वहीं खिलाड़ियों के कोच भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.