Bastar Crime News: जगदलपुर में किसने की चलती बस की चोरी ? - बास्तानार लालागुड़ा का जंगल
🎬 Watch Now: Feature Video
जगलदपुर में अजब गजब मामला सामने आया (Theft of moving bus in Jagdalpur) है. यहां एक युवक ने चलती बस की चोरी कर ली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में बस चलाना काफी मुश्किल काम है. लेकिन इस काम को करने के लिए आदिवासी युवक की चाहत इस कदर थी कि उसने चलती बस ही चुरा ली. जैसे ही जगदलपुर बस स्टैंड पर भवानी बस सर्विस की बस आकर खड़ी (Jagdalpur police arrested bus thief Ranu Muchki) हुई. वैसे ही बस के हेल्पर आरोपी ने मौका देखकर बस को चुरा लिया. चोरी की यह घटना इतनी अजब गजब थी कि किसी को अंदाजा ही नहीं हुआ कि बस की चोरी हो गई है. यह पहली बार है कि जगदलपुर शहर में बस स्टैंड से बस चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के घटना के तुरंत बाद बस संचालक ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. बोधघाट पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई और आरोपी की तलाश शुरू की गई. शहर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पहचान होने के बाद बास्तानार इलाके में कुछ लोगों ने बस के साथ रानू मुचकी (Ranu Muchki arrested for bus theft) को देखा था. बास्तानार लालागुड़ा का जंगल नक्सल प्रभावित इलाका सुनसान क्षेत्र है. आरोपी ने यहीं पर बस को मॉडिफाई करने के लिए ले जाकर छुपा रखा था. उसकी इच्छा यह थी कि वह ओडिशा क्षेत्र में बस को मॉडिफाई करने के बाद इस बस को यात्री बस के रूप में इस्तेमाल करें. हालांकि नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से उसने ऐसा किया पर पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का खुलासा (Bastar Crime News) होने के बाद हर कोई हैरत में है.