छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने ली समीक्षा बैठक - छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में समीक्षा बैठक हुई. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने समीक्षा बैठक ली. उन्होंने शासन के सभी विभागों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. थानेश्वर साहू ने कहा कि ''हम सभी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना होना चाहिए. अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित पात्र लोगों को निश्चित समय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे.'' थानेश्वर साहू ने यह भी कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की जरूरत है. इसके लिए संबंधित विभाग मांग पत्र भेजे. आदिवासी छात्रावासों में सीट खाली होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सीट दिलाएं. उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग को शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए.
TAGGED:
Gourela Pendra Marwahi news