महासमुंद में बूस्टर डोज लगाने की रफ्तार धीमी - booster dose
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 18-59 आयु वर्ग के लोगों को 15 जुलाई से 30 सितंबर तक निःशुल्क कोरोना टीका का बूस्टर डोज लगना था. महासमुंद जिले में 7,82,792 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य था. 30 सितंबर तक 4,78,859 लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाया है. प्रतिशत की बात करें तो 61.17 फीसदी ही लोगों को बूस्टर डोज लगा है. 303933 लोगों को अभी भी बूस्टर डोज लगनी बाकी है. लोगों को अब बूस्टर डोज लगवाने के लिए रायपुर जाकर 375 रुपये खर्च कर बूस्टर डोज लगवानी पड़ेगी. क्योंकि महासमुंद जिले में किसी भी नर्सिंग होम द्वारा बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग में आवेदन नहीं किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसआर बंजारे का कहना है कि 59 वर्ष आयु के ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज निःशुल्क लगाया जायेगा और 18 से 59 वर्ष आयु के लोगों के लिए शासन के आदेशा अनुसार बूस्टर डोज लगाई जायेगी. कोरोना काल की शुरुआती दौर से लेकर अभी तक जिले मे 33,832 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 32,916 लोग स्वस्थ हो गये और 897 लोग कोरोना की जंग हार गये. जिले मे भी 19 कोरोना पाॅजिटिव लोगो का इलाज चल रहा है.