कांकेर के सरकारी छात्रावास में बदइंतजामी, 14 बच्चे बीमार
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर के पखांजूर के बालक छात्रावास में 14 बच्चे बीमार पड़ गए. इन बच्चों को पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को बीते पांच दिनों से उल्टी और दस्त हो रहा था. जिसके बाद हॉस्टल अधीक्षक की सूचना पर इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार बच्चों को पहले इरपानर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फि उन्हें कोरेनार अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ तो बच्चों को पखांजूर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. कांकेर स्वास्थ्य विभाग ने फूड प्वॉइजनिंग से इंकार किया है. कोयलीबेड़ा खंडचिकित्सा अधिकारी डीके सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों की मलेरिया रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी और भी जांच चल रही है. उसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा. छात्रावास में इतने दिनों से बच्चों की बीमारी पर अधिकारियों को और सचेत रहने की जरूरत है.