धमतरी: बहन के साथ माता-पिता का भी फर्ज निभा रही कल्पना - रिश्ते का त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच के प्यार को बढाता है. हर भाई का यह कर्तव्य है कि वह अपनी बहन की रक्षा करे. बहन भी राखी के दिन अपने भाई के अच्छे, सफल और सुरक्षित भविष्य की कामना करती है. भाई भी अपनी बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करने का वचन देता है. ऐसी ही एक कहानी धमतरी जिले के सेमरा-बी में देखने को मिली. जहां एक छोटे भाई की परवरिश के लिए पहले पढ़ाई छोड़ी और अब बहन के साथ-साथ माता-पिता का भी फर्ज निभा रही है.