रायपुर में स्मृति ईरानी ने पंथी नृत्य देखने से क्यों किया इंकार ? - रायपुर में स्मृति ईरानी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15477952-thumbnail-3x2-img.jpg)
छत्तीसगढ़ में किसी भी नेता या वीआईपी के पहुंचने पर उसका स्वागत यहां की संस्कृति और सभ्यता के जरिए किया जाता है. ऐसा ही कुछ शनिवार को भी हुआ. जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर दौरे पर पहुंची. स्मृति ईरानी महिला और बाल विकास विभाग की बैठक में शामिल होने सेरीखेड़ी स्थित निजी होटल पहुंचीं थी. जहां उनके स्वागत के लिए होटल के बाहर पंथी कलाकार कड़ी धूप में नंगे पैर नृत्य कर रहे थे. फिर क्या था कार से उतरते ही वे उन कलाकारों के पास पहुंची और उन्हें नंगे पैर धूप में नृत्य करने से रोका. स्मृति ने उनसे जूते पहनकर नृत्य करने को कहा. इस पर कलाकारों ने पंथी नृत्य के दौरान गुरु घासीदास के चरित्र का गायन करना बताते हुए उनके सम्मान में बिना जूते-चप्पल के नृत्य की बात बताई. जिसके बाद ईरानी ने उन्हें भरी दुपहरी में धूप में जलते हुए पैरों को देखते हुए नृत्य करने से मना कर दिया. साथ ही कलाकारों को भोजन करने जाने का आग्रह किया. इस दौरान कलाकारों ने स्मृति ईरानी का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया. (Smriti Irani stopped Panthi artists to Dance )
Last Updated : Jun 5, 2022, 4:38 PM IST
TAGGED:
heat in Raipur