सरगुजा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का नहीं दिखा असर
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया (Single use plastic ban in india ) गया है. लेकिन सरगुजा की बात की जाए तो यहां सिंगल यूज पॉलिथीन पर बैन का कोई खास असर नहीं (People opinion on single use plastic ban in Surguja ) दिखा. ईटीवी भारत ने सरगुजा की सड़कों और चौपाटी पर सिंग यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों से बात की. अम्बिकापुर में प्रतिबंध का असर ये है कि यहां कुछ लोग जागरूक हैं और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग या तो अनजान हैं. या तो जानबूझकर कर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारी पड़ताल में लोगों ने कहा कि वो अब ऐसा नहीं (ETV Bharat Reality Check on Single Use Plastic ) करेंगे. पुराना स्टॉक बचा था इसलिए उपयोग कर रहे थे.