दुर्ग में निकली जय हनुमान सेवा वाहिनी की विशाल कांवड़ यात्रा, गूंजा बोलबम का जयकारा - भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: हर साल की तरह इस वर्ष भी जय हनुमान सेवा वाहिनी ने कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम के शुभारंभ में दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी में स्नान कर भगवान शंकर की आराधना की. उन्होंने शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया. संकल्प लेकर देवबलोदा स्थित भोलेबाबा की प्राचीन मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों के साथ पैदल कांवड़ में जल लेकर निकले. इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव सैकड़ों भक्तों के साथ कांवड़ यात्रा लेकर चल रहे थे. इस दौरान कांवड़ियों के वेश में श्रद्घालुओं ने बोल-बम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल कांवड़ियों के साथ विधायक देवेन्द्र यादव भी शामिल थे.
Last Updated : Aug 1, 2022, 8:51 PM IST