गौरेला पेंड्रा मरवाही: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान आज कर दिया. चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही मोडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. आचार संहिता लगने के बाद सरकारी और पब्लिक प्लेस पर लगे बैनर पोस्टर हटाने का काम जारी हो गया है. तय समय के भीतर अगर बैनर पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिला स्तरीय कमेटी ने आचार संहिता लगते ही तीनों विकास खंडों में संपत्ति विरूपण का काम शुरु कर दिया है.
बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरु: जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर आदर्श आचार संहिता से जुड़ी बातों पर चर्चा की. कलेक्टर ने साफ कर दिया कि चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. नियमों को तोड़ने की जहां भी कोशिश होगी वहां कड़ा एक्शन लिया जाएगा. राजनीतिक दलों से भी अपने बैनर पोस्टर हटाने को कहा गया है.
राजनीतिक दलों को निर्देश: जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सरकारी और सार्वजनिक जगहों पर लगे पार्टी होर्डिंग्स और पोस्टर हटाए जा रहे हैं. दीवारों पर जहां कहीं भी पार्टियों के प्रचार के निशान हैं उनको भी मिटाने का काम शुरु कर दिया गया है. नगरीय निकाय के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान किया जाएगा.