ट्रेन में बिछड़ी बुजुर्ग महिला को गौरेला पुलिस ने परिजनों से मिलाया - पेंड्रारोड स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते बुधवार को ट्रेन में सफर के दौरान एक वृद्ध महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई. जिसके बाद गौरेला पुलिस को महिला इधर उधर शहर में घूमते दिखाई दी. मामले में गौरेला पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.गौरेला पुलिस ने बुजुर्ग महिला को सोशल मीडिया और लोगों की मदद से उत्तरप्रदेश में रहने वाले परिजनों से मिलाया है. बुजुर्ग महिला दो दिन पहले अपने परिवार के साथ छतीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश के कर्वी जा रही थी. जिसके बाद गलती से बुजुर्ग महिला पेंड्रारोड स्टेशन में उतर गई. बुजुर्ग महिला कम सुनती थी, महिला रेलवे स्टेशन से उतरकर गौरेला शहर में घुम रही थी. लेकिन कम सुनाई देने के कारण कोई भी उनकी समस्या सुन समझ नहीं पाया. जिसके बाद मामले की जानकारी गौरेला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को दी गई. गौरेला पुलिस बुजुर्ग महिला को थाने ले आई और काफी प्रयास के बाद जब महिला के बारे में जानकारी नहीं लगी, तो पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये महिला को उसके परिवार से मिलाने के लिए मुहिम चलाई. सोशल मीडिया में उनकी फोटो भेज कर लोगों से अपील की मैसेज को वायरल किया गया. वायरल मैसेज उत्तर प्रदेश के कर्वी में रहने वाले आकाश सिंह तक पहुंचा. उन्होंने फौरन गौरेला पुलिस से संपर्क कर महिला की पहचान अपनी मां सावित्री देवी के रूप में बताई. बुजुर्ग दादी की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल उत्तरप्रदेश के कर्वी से निकल कर छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना पहुंचे. गौरेला थाने में आवश्यक दस्तावेज पेश करने और जांच के बाद परिजन अपनी बुजुर्ग मां को अपने साथ घर ले गए और सभी का धन्यवाद किया है. reunited lost elderly woman with family