कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांकेर जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है. शहर से सभी मतदान केंद्रों में मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर भी अपने परिवार संग मतदान करने माहुरबंदपारा मतदान केंद्र पहुंचे. आम लोगों की तरह कलेक्टर भी परिवार के साथ मतदाताओं की लाइन में लगे रहे.
कलेक्टर ने की मतदान की अपील: कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया जारी है. सभी मतदान केंद्रों में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. लोगों से हम अपील करते हैं कि मतदाता अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें.
कांकेर में सुबह 10 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत
1. नगरपालिका परिषद कांकेर 17.31%
2. नगर पंचायत चारामा 22.92%
3. नगर पंचायत भानु 22.01%
4. नगर पंचायत अंतागढ़ 27.21%
5. नगर पंचायत पखांजूर 19.45
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है. कुल 173 नगरीय निकाय में वोटिंग है. दुर्ग और सुकमा में 5 वार्डों में उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए है. सभी वोटिंग सेंटर में टाइट सिक्योरिटी रखी गई है.