गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज मतदान किया जा रहा है. वोट डालने के लिए मतदाता सुबह 8 बजे से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतेजार कर रहे हैं. गरियाबंद नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी वोटर्स में उत्साह दिख रहा है. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों में भीड़ उमड़ रही है.
देवभोग में रिकॉर्ड तोड़ मतदान : पहली बार नगर पंचायत बनने के बाद देवभोग के लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. गरियाबंद जिले में एक नगर पालिका और 5 नगर पंचायत क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है. कोपरा एवं देवभोग के दोनों नए नगर पंचायत में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हो रहा है. मतदाताओं में उत्साह के चलते मतदान तेजी से हो रहा है
गरियाबंद जिले में 2 बजे तक 66.05 प्रतिशत मतदान :
- गरियाबंद नगर पालिका में 57.26 फीसदी मतदान,
- राजिम नगर पंचायत में 59.66 फीसदी मतदान,
- फिंगेश्वर नगर पंचायत में 59.39 फीसदी मतदान,
- छुरा नगर पंचायत में 63.71 फीसदी मतदान,
- कोपरा नगर पंचायत में 76.17 फीसदी मतदान,
- देवभोग नगर पंचायत 81.44 फीसदी मतदान के साथ जिले में सबसे पहले नंबर पर है.
मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों सहित 173 निकायों में मतदान जारी है. चुनाव में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष चुनने के लिए सुबह से लोग पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इन निकाय चुनावों के नतीजे 15 फरवरी को आएंगे.