जांजगीर चांपा : जांजगीर चाम्पा में एक ईवीएम से अध्यक्ष के लिए सफेद और पार्षद के लिए गुलाबी लेबल में मतदान किया जा रहा है. जिले में 3 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत हैं.
जांजगीर कलेक्टर एसपी ने किया मतदान : जांजगीर के वार्ड 19 में कलेक्टर अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे और उन्होंने अपेन मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी मतदान किया. कलेक्टर और एसपी ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.
विधायक व्यास कश्यप ने किया मतदान : जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने नैला मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान विधायक खास अंदाज में नजर आए. बुलेट चलाते हुए विधायक मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे. विधायक ने नगर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बताया और भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के दावे को सिरे से खारिज किया.
वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग शहर की सरकार बनाने के लिए अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.