रमन सिंह ने बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप, कहा भ्रष्टाचार में डूबी है बघेल सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
Book written on PM Modi released in Raigarh रायगढ़ में पीएम मोदी पर लिखी गई किताब मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी का विमोचन किया गया. इस किताब का विमोचन पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया Raman Singh released book written on PM Narendra Modi. इस किताब पर सेमीनार का भी आयोजन किया गया था. इस मौके पर रमन सिंह ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है. तब से पूरे राज्य में भ्रष्टाचार हो रहा है. यह चरम पर है Raman Singh targets Baghel government. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ऑक्शन किया जा रहा है. अफसरों से पैसा लेकर पोस्टिंग देने का आरोप रमन सिंह ने लगाया. बघेल सरकार अधिकारियों के जरिए खूब पैसा कमा रही है. प्रदेश के नदियों का सौदा हो रहा है. नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का संरक्षण करने वाली सरकार रेत की तस्करी में लगी है. रमन सिंह ने बृजमोहन अग्रवाल की तरफ से भूपेश बघेल सरकार को नशेड़ी और बेवड़ी सरकार कहने का समर्थन किया. राज्य में खुलेआम शराब बेची जा रही है, जबकि वे शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आए थे. इस दौरान रमन सिंह ने अपनी टीस भी मीडिया के सामने बताई. उन्होंने कहा कि वे लगातार 15 सालों तक छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज थे. वह भी अपने निजी अनुभवों पर खुद एक किताब लिख सकते हैं. उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि लेकिन बड़ा सवाल है कि यह किताब कौन पढ़ेगा.