नगर सरकार : जगदलपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड के लोगों की राय - Jagdalpur news update
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: शहर का सदर वार्ड सबसे प्रमुख वार्डों में से एक है. यहां पिछले तीन कार्यकाल से भाजपा के पार्षद चुनाव जीतते आए हैं. 3 हजार की जनसंख्या वाले इस वार्ड में 1830 मतदाता हैं. यहां से पिछले दो बार भारी मतों से विजयी हुए भाजपा के दिग्गज नेता शेषनारायण तिवारी इसी वार्ड से जीत कर दो बार नगर निगम के अध्यक्ष बने हैं. इस वार्ड की प्रमुख समस्या साफ-सफाई और पेयजल की है. 'नगर सरकार' में वार्ड की समस्याओं को लेकर जानते हैं उनकी राय.