अग्निपथ पर विक्रम मंडावी के भड़काऊ बयान से गरमाई सियासत - अग्निपथ पर विक्रम मंडावी
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर: देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन जारी है. बस्तर में भी एक भड़काऊ बयान सामने आया है. यह बयान बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने दिया है. दरअसल अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से प्रत्येक विधानसभा में सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया गया था. इस दौरान विक्रम मंडावी ने भरी मंच में से संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार राज्य में युवाओं के द्वारा उपद्रव मचाया गया. शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी उपद्रव मचाने की जरूरत है. इधर विधायक के इस बयान के बाद बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में माहौल बिगड़ गया है. लगातार विपक्ष अब कांग्रेस की सरकार को घेर रही है. भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर कार्यरत कांग्रेस के नेता देश में अराजकता फैलाने की बात कर रहें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस को विक्रम मंडावी के अग्निपथ पर भड़काऊ बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए.