धमतरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भटगांव में भी मतदाताओं ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया. दोपहर के वक्त भटगांव पंचायत के मतदान केंद्र पर दूल्हा अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंचा. दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी के बाद वो दुल्हन को विदा कराकर आज अपने घर पहुंचा है. पर दुल्हन के आने की खुशी में रस्में की जा रही थी लेकिन उसने अपना वोट डालना जरुरी समझा.
दूल्हे ने सात फेरों के बाद डाला वोट: दूल्हे भीखम देवांगन का कहना है कि वोट देना हम सभी की जिम्मेदारी है. अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाए और विकास के काम हों इसके लिए ऐसे आदमी का चुना जाना जरुरी है जो काम करे. अगर हम अपना वोट ईमानदारी से नहीं डालेंगे तो गांव और शहर का विकास कैसे होगा. भीखन देवांगन ने कहा कि हम सभी को अपना वक्त निकालकर वोट जरुर करना चाहिए. लोकतंत्र में वोट हमारा अधिकार है.
पोलिंग बूथ पर जब हम वोट डालने आए तो लोग हमें देखकर चौंक गए. हमें भी ऐसा लगा कि हम कोई सेलिब्रिटी हैं. सभी को अपना वोट जरुर डालना चाहिए - भीखन देवांगन, दूल्हा
भीखन देवांगन की भाविका देवांगन से हुई शादी: युवा वोटर भीखन देवांगन भटगांव के रहने वाले हैं भीखन की शादी बालोद के डुंडेरा गांव की भाविका देवांगन से हुई है. भीखन देवांगन ने बताया कि हम सभी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल अच्छी सरकार चुनने के लिए जरुर करना चाहिए.