ETV Bharat / state

बेमेतरा के बसनी गांव में 22 वर्ष की छात्रा बनी सरपंच, शिक्षा का विकास को बताई प्राथमिकता - CG PANCHAYAT CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अंतर्गत के बसनी गांव में 22 वर्ष की छात्रा सरपंच निर्वाचित हुई हैं.

CG Panchayat Chunav 2025
बेमेतरा की बेटी बनी सरपंच (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2025, 1:38 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो गया है. जनता द्वारा चुने गए पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के नामों का भी एलान कर दिया गया है और प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं. इन नामों में जिले के बसनी गांव की महज 22 वर्षीय नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति यदु इन दिनों का चर्चा का विषय बनी हुई है.

किसान की शिक्षित बेटी बनी सरपंच : जिले के ग्राम बसनी की बेटी प्रीति यदु महज 22 साल के उम्र में सरपंच बनी है जिसे लेकर गांव में दिवाली जैसे उत्सव का माहौल है. लोग फटाका फोडकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर कर रहे है. बताया जाता है कि प्रीति के पिताजी जितेंद्र यदु किसान हैं और मां शिक्षिका है. गांव में विकास करने की ठानी और पिता से मिली प्रेरणा को लेकर चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव जीता है.

बसनी गांव में 22 साल की सरपंच निर्वाचित (ETV Bharat Chhattisgarh)

गांव में शिक्षा का विकास प्राथमिकता : नवनिर्वाचित सरपंच कु. प्रीति यदु ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है. इस गांव को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना. उन्होंने कहा कि 1936 से गांव में प्राथमिक शाला है. कई सरपंच आए और गए, परंतु किसी ने मीडिल स्कूल की पहल नहीं की. गांव के बच्चे बाहर दूसरे गांव के स्कूल पढ़ने के लिए बेबस है, जहां नेशनल हाईवे में सड़क हादसे का खतरा बना रहता है. उन्होंने गांव से सटे इथेनॉल प्लांट डामर प्लांट जैसे प्रदूषण वाले प्लांट के हानिकारक प्रभाव से गांव को बचाने का भी प्रण लिया है.

सरपंच बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि ग्राम बसनी में मीडिल स्कूल खोलने का प्रस्ताव पहले बैठक में रखूं. ताकि बच्चों के बाहर के स्कूलों में जाने की असुविधा ना हो. मूलभूत सुविधा और शासन की योजना का पूरा लाभ गांव वालों को प्राथमिकता से दिलाऊंगी. वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण वाले प्लांट का पुरजोर विरोध किया जाएगा : प्रीति यदु, नव निर्वाचित सरपंच, ग्राम पंचायत बसनी

बीए फाइनल ईयर की छात्रा है प्रीति यदु : नवनिर्वाचित सरपंच कु. प्रीति यदु अपनी पढ़ाई कक्षा 1 से 5वीं प्राथमिक शाला बसनी में की है. वहीं, 6 से 10वीं मीडिल एवं हाई स्कूल मटका गांव में शासकीय स्कूल में किया है, वहीं, 11वीं से 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई जेवरा में की. साथ ही डीएलएड जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा, आईटीआई कोपा सृजन प्राइवेट आईटीआई बेमेतरा, बीए थर्ड इयर पीजी कॉलेज बेमेतरा में पढ़ाई जारी है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, कांकेर में 16.29 प्रतिशत मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025, कुरूद में दूसरे चरण में मतदान, जानिए क्या है यहां का हाल
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो गया है. जनता द्वारा चुने गए पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के नामों का भी एलान कर दिया गया है और प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं. इन नामों में जिले के बसनी गांव की महज 22 वर्षीय नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति यदु इन दिनों का चर्चा का विषय बनी हुई है.

किसान की शिक्षित बेटी बनी सरपंच : जिले के ग्राम बसनी की बेटी प्रीति यदु महज 22 साल के उम्र में सरपंच बनी है जिसे लेकर गांव में दिवाली जैसे उत्सव का माहौल है. लोग फटाका फोडकर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर कर रहे है. बताया जाता है कि प्रीति के पिताजी जितेंद्र यदु किसान हैं और मां शिक्षिका है. गांव में विकास करने की ठानी और पिता से मिली प्रेरणा को लेकर चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव जीता है.

बसनी गांव में 22 साल की सरपंच निर्वाचित (ETV Bharat Chhattisgarh)

गांव में शिक्षा का विकास प्राथमिकता : नवनिर्वाचित सरपंच कु. प्रीति यदु ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य है. इस गांव को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना. उन्होंने कहा कि 1936 से गांव में प्राथमिक शाला है. कई सरपंच आए और गए, परंतु किसी ने मीडिल स्कूल की पहल नहीं की. गांव के बच्चे बाहर दूसरे गांव के स्कूल पढ़ने के लिए बेबस है, जहां नेशनल हाईवे में सड़क हादसे का खतरा बना रहता है. उन्होंने गांव से सटे इथेनॉल प्लांट डामर प्लांट जैसे प्रदूषण वाले प्लांट के हानिकारक प्रभाव से गांव को बचाने का भी प्रण लिया है.

सरपंच बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि ग्राम बसनी में मीडिल स्कूल खोलने का प्रस्ताव पहले बैठक में रखूं. ताकि बच्चों के बाहर के स्कूलों में जाने की असुविधा ना हो. मूलभूत सुविधा और शासन की योजना का पूरा लाभ गांव वालों को प्राथमिकता से दिलाऊंगी. वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रदूषण वाले प्लांट का पुरजोर विरोध किया जाएगा : प्रीति यदु, नव निर्वाचित सरपंच, ग्राम पंचायत बसनी

बीए फाइनल ईयर की छात्रा है प्रीति यदु : नवनिर्वाचित सरपंच कु. प्रीति यदु अपनी पढ़ाई कक्षा 1 से 5वीं प्राथमिक शाला बसनी में की है. वहीं, 6 से 10वीं मीडिल एवं हाई स्कूल मटका गांव में शासकीय स्कूल में किया है, वहीं, 11वीं से 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई जेवरा में की. साथ ही डीएलएड जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा, आईटीआई कोपा सृजन प्राइवेट आईटीआई बेमेतरा, बीए थर्ड इयर पीजी कॉलेज बेमेतरा में पढ़ाई जारी है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, कांकेर में 16.29 प्रतिशत मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025, कुरूद में दूसरे चरण में मतदान, जानिए क्या है यहां का हाल
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.