जूते में छिपा था कोबरा, बिल्ली ने बचाई परिवार की जान - Dangerous Black Cobra
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा के रामपुर क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक परिवार को जहरीले सांप से उनकी पालतू बिल्ली ने (Cat saves family life from snake) बचाया. दरअसल, घर के जूते रखने वाले रैक में एक जहरीला कोबरा छिपा बैठा था. कोबरा काफी गुस्से में था. घर की पालतू बिल्ली ने यह भांप लिया कि रैक में एक जहरीला सांप है. जिसके बाद बिल्ली सांप से भिड़ गई, तब सांप भीतर से फुंफकारने लगा. परिवार को समझ में आ गया कि भीतर कोई जहरीला जीव है. उन्होंने रैक को बाहर से बंद किया और जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ लिया. इस तरह पालतू बिल्ली के कारण एक परिवार की जान बच गई.korba news