अंबिकापुर में महामाया पेट्रोल पंप के सामने गैरेज में खड़ी ट्रक का चक्का फटा, मौके पर एक की मौत - गैरेज में खड़ी ट्रक का चक्का फटा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15232295-thumbnail-3x2-im.jpg)
अम्बिकापुर शहर के नमनाकला रिंग रोड स्थित महामाया पेट्रोल पंप के सामने गैरेज में खड़ी ट्रक का चक्का फटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी गैरेज के संचालक द्वारा गांधीनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे गांधीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला अंबिकापुर शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है. नामनाकला रिंग रोड स्थित सकल बॉडी गैरेज में कई दिनों से ट्रक के बॉडी का काम चल रहा था. दोपहर खाना खाने के बाद गैरेज के कर्मचारी काम पर लौटे थे तभी गैरेज में काम करने वाला कर्मचारी मुन्ना चंद्रवंशी ट्रक के पास पहुंचा और ट्रक का अगला चक्का फटने से मौके पर मुन्ना की मौत हो गई. मृतक झारखंड का रहने वाला था.