रेल मंत्री से चर्चा कर जल्द चालू कराया जाएगा ट्रेनों का परिचालन: सांसद गोमती साय
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़: बीते कुछ महीने से रायगढ़ रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारी ने तीसरे और चौथे रेल लाइन का विस्तार और ट्रेनों की रखरखाव के लिए संचालन बंद करने की बात कही है. रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने कहा कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से चर्चा कर पूर्व निर्धारित समय पर ट्रेनों के परिचालन के लिए कहूंगी. कोविड-19 के समय से ही कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, जिसे धीरे-धीरे चालू किया जा रहा है. रेल पटरियों की मरम्मत और ट्रेनों के रखरखाव के कारण भी यात्री ट्रेनों के संचालन में थोड़ी दिक्कत हो रही है, जिसे सुधार लिया जाएगा.
Last Updated : Apr 26, 2022, 6:40 PM IST