कोरिया के रिहायशी इलाकों में भालुओं की दस्तक से दहशत - कोरिया में भालुओं का दल उत्पात मचा रहा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया में भालुओं का दल उत्पात मचा रहा (Movement of bears in residential areas of Korea) है. जिले के मनेंद्रगढ़ इलाके में वार्ड क्रमांक 16 के पास भालुओं का झुंड घूमते देखा गया. यहां रात में भालू रिहायशी इलाके में घुस (Bears seen roaming on streets in Manendragarh) आए. जिसके बाद सड़कों पर कुत्ते भौंकने लगे. इस दौरान एक शख्स ने चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो बना लिया. भालुओं की तरफ से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी है. लोगों ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए (Manendragarh of Korea) हैं. रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का घूमना खतरे से खाली (forest department news) नहीं है.