मरवाही में मनरेगा महासंघ का धरना, दसवें दिन भीख मांगकर जताया विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल लगातार दसवें दिन भी जारी रही. मनरेगा महासंघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर डटे हैं. मनरेगा महासंघ के कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दसवें दिन सड़क पर खड़े होकर लोगों से भीख मांगा (MNREGA federation begging in Marwahi) और धनराशि इकट्ठा की.भीख से इकट्ठा की गई राशि को इनके द्वारा राजकोष में जमा कराया जाएगा. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक राजकोष में भीख की रकम इसलिए जमा की जा रही है ताकि सरकार को वित्तीय प्रभार में सहयोग मिल सके. वहीं मांगों को पूरा करके नियमितीकरण किया जा सके.