जांजगीर के डभरा में बदमाशों का आतंक, कार में लगाई आग - डभरा ब्लॉक के छुही पाली रोड में शुक्रवार को आगजनी
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा के डभरा ब्लॉक के छुही पाली रोड में शुक्रवार को आगजनी का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. घर के लोग जब तक बाहर निकलते आग ने कार को राख कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाता दिख रहा है. अगर घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होता तो इस आगजनी का खुलासा नहीं हो पाता. इस वीडियो में यह भी खुलासा हो रहा है कि जैसे ही आरोपी ने कार में आग लगाई. वह भी आग की लपटों में घिर गया. जिसके बाद वह जान बचाकर भागा. पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.