राजनांदगांव के बजरंग होटल में भीषण आग, 4 घंटे बाद पाया काबू - Rajnandgao news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में भीषण आग लगने से होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया (Massive fire breaks out in Rajnandgaon Hotel ) है. होटल में देर रात आग लग गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को (Rajnandgaon Hotel ) दी. दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची और लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा (Rajnandgaon news) सका. वहीं होटल पूरी तरीके से जलकर राख हो गया है. इस आगजनी में बड़ी दुर्घटना टल गई. क्योंकि होटल में गैस का सिलेंडर रखा हुआ था और पुराने बस स्टैंड होने के कारण यहां गाड़ियां भी खड़ी थी. होटल के संचालक का कहना है कि ''उनका काफी नुकसान हुआ (Rajnandgaon Bajrang Hotel Fire) है.शासन से अपील करते हैं नुकसान की भरपाई हो, मुआवजा मिले.'' वहीं घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे पार्षद का भी कहना है कि '' शासन की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए''.