राजनांदगांव के शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र - Martyr Purnanand Sahu
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: शहीद पूर्णानंद 10 फरवरी 2022 को बीजापुर जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. पूर्णानंद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 204 में पदस्थ थे.पूर्णानंद के माता-पिता को 31 मई को दिल्ली में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. शौर्य चक्र प्राप्त करने के बाद दिल्ली से आज राजनांदगांव पहुंचने पर शहीद के माता-पिता का शहर के जयस्तंभ चौक और गौरव स्थल पर भव्य स्वागत किया गया और शहीद को याद किया गया.