Ambikapur Navratri 2022: केदारनाथ धाम में देवी दुर्गा के दर्शन - केदारनाथ धाम में देवी दुर्गा के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा : जिले में नवरात्र बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा Ambikapur Navratri 2022 है. दुर्गा पंडालों की शोभा तो देखते ही बन रही है. कोरोना काल मे प्रभावित होने के बाद यह पहला मौका है जब लोग बिना किसी प्रतिबंध के नवरात्र मना रहे हैं. अम्बिकापुर में एक समिति ने केदारनाथ धाम की प्रतिमूर्ति बनाई है. केदारनाथ मंदिर के अंदर मां दुर्गा विराजी हैं. इसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के साथ ही रॉयल लुक में एक महल बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साज सजावट के साथ गरबे की भी धूम है. चांदनी चौक के दुर्गा पंडाल में रोजाना गरबे का आयोजन किया जा रहा है. Maa Durga in Kedarnath Dham of Ambikapur
TAGGED:
Ambikapur Navratri 2022