टोल कर्मचारी से मारपीट, कार से कुछ दूर तक घसीटकर ले गए - केरल में टोल बूथ कर्मचारी से मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में एक टोल बूथ कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. कार सवार उसे काफी दूर तक घसीटकर ले गए, जिससे उसे चोटें आई हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मामला कोल्लम के कावनाड टोल प्लाजा का है. यहां टोल बूथ कर्मचारी अरुण से दो कार सवारों ने मामूली झगड़े के बाद मारपीट की. दरअसल कार सवारों ने आपातकालीन मार्ग से टोल बूथ से बाहर निकलने की कोशिश की जिन्हें अरुण ने रोक दिया. इस पर बहस हुई और कार सवारों ने अरुण के साथ मारपीट की. पुलिस ने एक आरोपी तिरुवनंतपुरम के वर्कला निवासी अधिवक्ता शिबू को गिरफ्तार किया है. दूसरे की पहचान लंजीत के रूप में हुई है. दोनों अलाप्पुझा से वर्कला लौट रहे थे.