कांकेर का यह सरकारी दफ्तर तालाब में तब्दील ! - कांकेर के सरकारी दफ्तर को तालाब में तब्दील कर दिया
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: प्रदेश सहित कांकेर जिले में मानसून ने दस्तक दे दी (Kanker government office turned into pond) है. जिले में इस वर्ष औसत के मुकाबले 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं आज बुधवार 2 घंटे की तेज बारिश ने कांकेर के सरकारी दफ्तर को तालाब में तब्दील कर दिया. कांकेर के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Prime Minister Rural Road Scheme office) के कार्यालय में गंदा पानी भर गया. बारिश का पानी जमा होने से यह कार्यालय तालाब में तब्दील हो गया. ईटीवी भारत संवाददाता तामेश्वर सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यालय का जायजा लिया